प्रिय साथियो,
मोनार्क डिग्री कॉलेज आपका हार्दिक स्वागत – अभिनंदन करती है, मोनार्क डिग्री कॉलेज पिपरिया कलाँ एण्ड मोनार्क प्राइवेट आई॰टी॰आई॰ औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान की स्थापना जुलाई 2016 में पिपरिया कलाँ ,जिला- कटनी (म॰प्र॰) पिन कोड : (483770) में हुई है। हमारे डिग्री कॉलेज द्वारा सभी औधोगिक एंव व्यावसायिक प्रशिक्षण ले सकते हैं। डिग्री कॉलेज में सभी विषयो का प्रशिक्षण नियमित एंव सुचारु रूप से प्रोजेक्टर के माध्यम से कराया जाता हैं। मोनार्क डिग्री कॉलेज द्वारा नि:शुल्क बुक एंव बैग उपलब्ध कराया जाता हैं। मोनार्क डिग्री कॉलेज में सभी कम्प्यूटर कोर्स का संबंध आई॰टी॰आर॰सी॰ (Center Code: ITRC/IND/15/1758) इंदौर से है एंव आई॰टी॰आई॰ के सभी ट्रेड का संबंध महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलाजी एंड मैनेजमेंट (Center Code: MG3942) NCT, दिल्ली से है।
जिसमे (An ISO 9001:2008 Certified Registered (ITRC ,Indore) & MG ITI NCT, DELHI)॰ साथ ही डिग्री कॉलेज में “ CSC ” कामन सर्विस सेंटर (CSC ID : 723643230011) से भारत सरकार व राज्य सरकार की सभी संयुक्त योजनाये जैसे – सरकारी सेवाये, शिक्षा सेवाये एंव डिजिटल सेवाये आदि संचालित की जाती है एंव एमपी ऑनलाइन (MP ONLINE ID: K20160903027088) (मध्यप्रदेश सरकार का पोर्टल) के माध्यम से आरक्षण / आवेदन / ई- विज्ञापन / ऑनलाइन भर्ती / काउन्सलिन्ग / धर्मार्थ सेवाये / प्रमाण पत्र / बिल भुगतान / विश्वविद्यालय फार्म फिलिंग का संचालन व प्रशिक्षण दिया जाता है।
मप्र में कटनी जिला के एकमात्र उच्च शिक्षा केंद्र “मोनार्क डिग्री कॉलेज पिपरिया कलाँ एण्ड मोनार्क प्राइवेट आई॰टी॰आई॰ औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान “ में औधोगिक एंव व्यावसायिक प्रशिक्षण लेकर आप अपना कैरियर बना सकते हैं। गत वर्षो से डिग्री कॉलेज निरंतर ही नये-नये तरीके से शिक्षा व अन्य क्षेत्रों पर गतिशील है। आप हमारे डिग्री कॉलेजमें किसी भी समय कोर्स संबंधित या अन्य जानकारी हेतु फोन के माध्यम अथवा ई –मेल के द्वारा सीधे सम्पर्क कर सकते हैं।
MDC Director
Mr. kamlesh kumar Vishwakarma